The Board of Control for Cricket in India has announced the Indian team for the first two ODIs of the five-match series against the West Indies. And after taking a break during the recently concluded Asia Cup, Virat Kohli is back in command as India's skipper. #INDvsWIODI, #Viratkohli, #teamindia, #rohitsharma
आगामी भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम ऐलान हो गया है. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भारतीय टीम की घोषणा की है. हालांकि, ये टीम पहले दो वनडे मैचों के लिए है. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. जबकि केएल अंबाती रायडू को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. और उनपर चयनकर्ताओं ने भरोसा भी दिखाया है. हालांकि, दिनेश कार्तिक को इस टीम में जगह नहीं मिली है. जबकि केदार जाधव चोट के कारण टीम से बाहर हैं.